नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी खत्म नहीं हुआ था कि देश में ब्लैक फंगस और वाइट फंगस ने तबाही मचानी शुरू कर दी थी। दोनों ही बीमारियां जानलेवा हैं। इस सब के चलते मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला के सिर से अब तक का सबसे बढ़ा वाइट फंगस इंफेक्शन मिला है। इस केस को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं।
अब तक का वाइट फंगस का सबसे बड़ा आकार
इंदौर के धारी में एक महिला को कोरोना हुआ था। महामारी से ठीक होने के बाद उसे ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसका ट्यूमर निकालने के बाद जब इस ट्यूमर का बायस्पी और कल्चर टेस्ट कराया गया तो सिर में वाइट फंगस की पुष्टि की गई। माना जा रहा है कि यह अब तक का वाइट फंगस का सबसे बड़ा इंफेक्शन है जिसका आकार 8.6 X 4 X 4.6 सेमी है।
इस केस में किसी तरह के शुरुआती लक्षण देखने को नहीं मिले
इंदौर में ब्लैक फंगस के बाद अब वाइट फंगस के मामले की भी पुष्टि हो गई है। विषेज्ञायों का मानना है कि महिला में मिला यह इंफेक्शन खून के ज़रिए हुआ। सामान्य तौर पर फंगस के लक्षण शुरुआत में आँख और नाक में देखने को मिलते हैं, लेकिन वाइट फंगस के केसों में ऐसा देखने को नहीं मिला। पहले भी वाइट फंगस के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन पोस्ट कोविड मरीज़ में यह इंफेक्शन इंदौर में पहली बार देखने को मिला है। इंदौर में अब ब्लैक फंगस के बाद वाइट और ग्रीन फंगस के मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है।
इंदौर में मिला ग्रीन फंगस का पहला केस
इंदौर में पोस्ट कोविड बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक सरकारी और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के कुल 500 से मरीजों की पुष्टि हुई है। शहर में ग्रीन फंगस के एक केस की पुष्टि की गई है। यह देश में मिला ग्रीन फंगस का पहला मामला है।