लखनऊ समेत 5 जेल हुआ अब हाई सिक्योरिटी, CCTV और ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत पांच जिलों के जेल को हाई सिक्योरिटी में बदल दिया गया है. हाई सिक्योरिटी के साथ सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से जेल पर नजर रखी जाएगी। जिसके लिए जेल में एक स्पेशल कंट्रोल रूम भी होगा. जहाँ हर किसी के प्रवेश पर रोक होगी.

CCTV cameras to be installed inside drones guidelines issued by aviation  safety regulator

5 जिलों के जेल हाई सिक्योरिटी में तब्दील
गौतमबुद्ध नगर, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट और लखनऊ की जेल को हाई सिक्योरिटी जेल में तब्दील कर दिया गया है। यहां की सुरक्षा तीन स्तरों की होगी। 

डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया
हाई सिक्योरिटी जेलों की सुरक्षा के लिए 997 कर्मियों को पीएसी से प्रतिनियुक्ति पर लिया गया है। इनमें से अधिकतर की आमद जेल महकमे में हो चुकी है। इसी तरह नागरिक पुलिस से भी 1,300 पुलिस कर्मियों को दो वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर लिया गया है। वहीं जेल में सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *