अयोध्या में जमीन विवाद में 4 के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ। अयोध्या में विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने पहुंचे दबंगों ने विरोध करने पर दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.पीड़ितों ने मामले में चार लोगों के विरुद्ध हमले का आरोप लगाया है।

थाना कोतवाली नगर में पीड़ितों ने मामले में एक शिकायत पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जालसाजी करके पहले जमीन में अपना नाम दर्ज कराया, मामले का वाद न्यायालय में चल रहा है. इसके बावजूद दबंग उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

मामला कोतवाली नगर स्थित राठहवेली मियांगंज का है. जहां 5252 वर्ग फुट भूखंड का बैनामा रिजवान की पत्नी संजीदा ने नाम वर्ष 2012 में हुआ था.इस भूखंड को संजीदा ने उमिया खातून पत्नी अब्दुल हफीज के क्रय किया था.

आरोप है कि अब अलीम पुत्र मकबूल अब एक फर्जी बैनामा के दस्तावेज दिखा कर संजीदा की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है.

वहीं संजीदा के पति रिजवान का कहना है कि वे मामला कोर्ट में चल रहा है. अलीम बार- बार जान से मारने की धमकी देता है. बिना कोर्ट से निर्णय आए बिना अलीम जमीन पर कब्जा करने जा रहे थे. जिसका विरोध करने पर दबंग हिंसा पर उतर आए. रिजवान के घर में घुसकर दबंगों ने लोहे के राड से हमला कर दिया.

मारपीट के दौरान रिजवान के भाई चांद बाबू के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचते इससे पहले आरोपी मौके से भाग निकले. रिजवान ने बताया कि अलीम फर्जी बैनामे को आधार बनाकर अलीम उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर अलीम ने अपने बेटे और 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके परिजनों के साथ मारपीट की.

वहीं भाई मोहम्मद चांद का आरोप है कि आए दिन अलीम जान से मारने की धमकी देता है. उसे कब्जा करने से पहले भी रोका गया था. चांद ने बताया के अलीम ने अपने 2 बेटे और 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर लोहे के राड से हमला कर दिया. जब भाईयों को बुलाय तो वे पीछे हटे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *