बिहार: सुशांत के भाई ने CBI जांच की सिफारिश पर आभार जताया, CM से क्‍या कहां

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के बाद अब इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

नीरज ने कहा कि इस मामले की गूंज सोमवार को विधानसभा में भी सुनाई दी थी. सदन में सभी दलों ने सीबीआई जांच की मांग की थी.

पटना: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश किए जाने पर रसुशांत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है.

बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि मामले की जांच करने मुंबई गई पुलिस टीम को जिस तरह मुंबई पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा था, उससे यह तय हो गया था कि वहां की पुलिस इस मामले को उलझाए रखना चाहती है. अब बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की अनुशंसा कर दी है.

झारखंड के मोराबदी मैदान में नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन, ये है वजह

बीजेपी नेता ने इसके लिए मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार जताते हुए कहा कि सभी ने सीबीआई जांच की बात कही थी. कुमार ने कहा कि अब सुशांत के करोड़ों प्रशंसकों को भी विश्वास हुआ होगा कि अब इस मामले की सच्चाई सबके सामने आएगी.

बंद विधायकों के वेतन-भत्ते को रोकने से इनकार: हाईकोर्ट

उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुशांत का शव उसके मुंबई स्थित फ्लैट से बरामद किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में एक मामला दर्ज करवाया था. शुरू से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठती रही है.