दोनों बोर्ड ने प्रस्तावित सीरीज को लेकर शुरू की बातचीत
नई दिल्ली। पहली बार अफगानिस्तान और पाकिस्तन बीच हो सकती है द्विपक्षीय सीरीज। अगस्त-सिंतबर में यूएई में अफगानिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलना चाहता है। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें केवल इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल इवेंट्स और एशियाई कॉउंसिल इवेंट्स के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। बता दें कि अभी तक इन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नही खेली गई है।
प्रस्तावित सीरीज को लेकर बातचीत शुरू
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार दोनों बोर्ड ने प्रस्तावित सीरीज को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। इस सीरीज में अबुधाबी या दुबई में तीन वनडे इंटरनेशनल और 3 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने का प्रस्ताव है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हो सकती है सीरीज
सूत्रों ने मुताबिक, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज खेलना चाहता है।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी जनवरी में पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की व्यवस्था करने के लिए कहा था। उन्होंने मोहम्मद नबी सहित अफगानिस्तान के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पीसीबी को यह निर्देश दिए थे।