अमर भारती : इस साल की शुरुआत में ही दिल्ली में चुनाव होने है और उसे लेकर अब तैयारी भी चल रही है। इस बार पार्टियां भी प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने भी नया पोस्टर जारी किया है।
दरअसल इन पोस्टरों पर लिखा है कि दिल्ली में भाजपा लाओ, अपोलो और फोर्टिस जैसे हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज पाओ। जबकि दिल्ली सरकार ने अभी तक आयुष्मान भारत योजना पर ध्यान नहीं दिया है जिसके मुताबिक कोई भी गरीब आदमी प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है जिसको लेकर ये पोस्टर जारी किया है।
लेकिन अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर जंग शुरु हो गई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आईटीओ पर पोस्टर एक लगवाया था। उन पोस्टरों में दिल्ली के 7 बीजेपी नेताओं को सीएम उम्मीदवार बताते हुए नए साल की बधाई दी गई थी।
बता दें कि इस बार दिल्ली में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। दिल्ली जीतने के लिए बीजेपी शुक्रवार से ‘मेरी दिल्ली मेरा सुझाव’ अभियान की शुरुआत कर कर ही है। इस अभियान के जरिए पार्टी विधानसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी।
सूत्रो के अनुसार बीजेपी ने 49 वीडियो रथ तैयार किए हैं। साथ ही इन 49 वीडियो रथों में एक पेटी भी लगाई गई है जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी को ईमेल और फोन से भी संपर्क क्या जा सकता हैं।