अब सभी जगह एक समान होंगी बिजली दरें

अमर भारती : बिजली की दरों को सभी जगह एक समान करने के लिए दिल्ली सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसे लेकर सरकार अब अन-इलेक्ट्रिफाइड एरिया में भी बिजली की दर इलेक्ट्रिफाइड एरिया के बराबर करने का फैसला लिया है। जल्द ही सरकार अनइलेक्ट्रिफाइड एरिया में रहने वाले लोगों से वसूले गए अतिरिक्त रुपये वापस करेगी। अब तक दिल्ली में इन दोनों क्षेत्रों के लिए बिजली की दरें अलग-अलग थीं।

दरअसल अभी तक इलेक्ट्रिफाइड एरिया में व्यावसायिक गतिविधि के लिए बिजली की दर 1500 रुपये प्रति किलोवाट थी। अनइलेक्ट्रिफाइड एरिया में यह दर 4 हजार रुपये प्रति किलोवाट थी। इसके चलते लोगों से काफी दिक्कतें और शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए अब सभी जगह समान दरें ही लागू होंगी।

अब इस प्रस्ताव को लेकर दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने पांचवें संशोधन 2019 के तहत एसएलडी चार्ज को पूरी दिल्ली में समान करने की स्वीकृति दी है। इसके तहत अनइलेक्ट्रिफाइड और इलेक्ट्रिफाइड दोनों ही क्षेत्रों में बिजली की दरें समान होंगी।

सूत्रो के अनुसार बवाना और बुराड़ी के पास कुछ इलाका हैं, जहां सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा, कुछ छोटे-छोटे पॉकेट में भी स्थिति खराब है। उन्होंने यह भी कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के आसपास कुछ क्षेत्र विकसित हो रहा है। वहां पर भी इस फैसले का लाभ लोगों को मिलेगा।