नई दिल्ली। बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कैबिनेट का विस्तार किया गया, इसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जो नेता आए थे उन्हें भी जगह दी गई। जिसके चलते शिवसेना नेता संजय राउत ने आज इस पर तंज कसा। उनके द्वारा कहा गया कि कैबिनेट सीटों को भरने के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए बीजेपी को सेना और एनसीपी का आभार जताना चाहिए।
हिसाब से मंत्रालय नहीं दिया गया
राउत ने कहा कि, ”पीएम मोदी ने अहम मंत्रालय देते हुए जरूर उनमें क्षमता देखी होगी। कैबिनेट में लेने के लिए अच्छे मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए बीजेपी को शिवसेना और एनसीपी को धन्यवाद करना चाहिए।”
रोजगार उत्पन्न करने की चुनौती
राउत आगे कहा कि, ”राणे मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पहले अहम मंत्रालयों को संभाल चुके हैं। एमएसएमई मंत्रालय में उनके सामने लघु और मध्यम उद्योगों को दोबारा जीवित करने की चुनौती है, जिसे कोरोना महामारी ने ध्वस कर दिया है, साथ ही रोजगार उत्पन्न करने की भी चुनौती है।”