लखनऊ में ओवैसी और राजभर की मुलाकात, सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं

लखनऊ। यूपी की राजधानी में गुरुवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात हुई।

मुलाकात में ओवैसी-राजभर के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच एकदम साफ है। अभी सीटो को लेकर कोई बातचीत नही है। सीट को बैठकर बाद में तय करेंगे जो मजबूत सीटें हैं उसपर पार्टी काम कर रही है।

भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया

वहीँ ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में अमन शांति कायम रखने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया। जिस उम्मीद के साथ यूपी में भाजपा सरकार बनाई गई वो सब कुछ नहीं हुआ। ओवैसी ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम उनसे कहेंगे गंगा से जो लाशें बह रही हैं। जिन लोगों की कोरोना से प्रदेश में मौतें हुई हैं उनके नाम पर सड़कें बनाए।’

बताते चलें कि AIMIM प्रमुख ओवैसी लखनऊ से बहराइच जिले में बनाए गए पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे। इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *