भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। भाजपा ने चंडीगढ़ से किरण खैर का टिकट काट दिया है और पार्टी ने उनके जगह संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाली की सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान किया है। पार्टी ने कुल 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है। बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर और कौशाम्बी से विनोद सोनकर को उम्मीदवार बनाया है ।
बीजेपी ने यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है। बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर और कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, फूलपूर और इलाहाबाद से क्रमश: प्रवीण पटेल और नीरज त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे। बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को उतारी है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया है।