लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई तक ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी हो रही है। बता दें कि पंचायतीराज विभाग के द्वारा चुनाव की तिथि पर विचार विमर्श शुरू हो चुका है। पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा बताया गया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव 15 जुलाई तक कराने की योजना की जा रही है। चुनाव तिथि पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा की जाएगी।
826 क्षेत्र में कार्यकाल बढ़ा हुआ है
प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों कार्यकाल बढ़ा हुआ है। जो कि 17 सितंबर को खत्म होगा। लेकिन जिस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष में सरकार ने शानदार सफलता हासिल की है उसके बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी जल्द से जल्द कराना चाहती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ डेट
बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद 10 जुलाई को एक साथ शपथ व पहली बैठक होने की उम्मीद है। इस पर जल्दी ही आदेश दिया जा सकता है। प्रदेश में जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसके पहले जिला पंचायतों का गठन व पहली बैठक जरूरी है।