आठवी कक्षा के लिए बोर्ड शुरु करेगा एक नया कोर्स

अमर भारती : सीबीएसई बोर्ड ने 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का एक नया कोर्स शुरू करने मन बना लिया है और उनके लिए पाठ्यक्रम की पूरी तैयारी भी कर ली है। आपको बता दें कि ‘इंटेल’ की मदद से इस कोर्स को तैयार किया गया है।

बता दें कि इस शैक्षणिक सत्र 2019-20 से 9वीं कक्षा से वैकल्पिक विषय की जगह पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शुरू किया है। इसके साथ ही आठवीं कक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को पेश करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कहीं भी सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम नहीं बना है।

सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने इसके साथ ही 5-6 स्कूलों को मिलाकर क्लस्टर तैयार करने की पहल की है जिसके जरिये वे आपस में एक दूसरे की अच्छी चीजों को समझ कर आगे बढ़ सकते हैं और एक दूसरे से सीख सकते हें।

गौरतलब है कि बोर्ड ने शिक्षा को बेहतर, सहज एवं सुलभ बनाने के लिये 10 मार्गदर्शिका तैयार की है। इसमें एक प्रमुख मार्गदर्शिका स्कूल गुणवत्त्ता मैनुअल शामिल है। इसमें कई मापदंड निर्धारित किये गए हैं जिसके आधार पर स्कूल अपनी राय दे सकते है।