पुस्तक लोकार्पण व सम्मान समारोह आज

Close up of books on desk in library.

हिन्दी भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली। मातृभाषा उन्नयन संस्थान एवं संस्मय प्रकाशन द्वारा शनिवार को स्थानीय हिन्दी भवन में प्रातः 10.30 से लेखिका सुरभि सप्रू की पुस्तक ‘कर्तव्य पुकार रहा है’ का लोकार्पण व काव्यपाठ एवं सम्मान समारोह आयोजित जायेगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति कांत शर्मा, अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष चन्दर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरनाथ ‘अमर’, सतीश विमल, डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, डॉ. एम.एल वर्मा एवं डॉ. राजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।

होगा काव्य पाठ और सम्मान

संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने बताया कि ‘आयोजन में कवयित्री एवं कवि सुश्री विपनेश माथुर, मुक्ता मिश्रा, संजय कुमार गिरि, अमूल्य मिश्रा, जगदीश मीणा, सुश्री मीना, मोनिका शर्मा ‘मन’, डॉ. सपना बंसल, कैलाश पर्वत, डॉ. मनोज कामदेव एवं आशीष श्रीवास्तव काव्य पाठ करेंगे एवं इन्हें संस्थान द्वारा भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इन्हीं के साथ संस्थान द्वारा समाज के रत्न किशोर श्रीवास्तव, कश्मीर से आए विक्रम कॉल व केपी वालंटियर्स, रविन्द्र पंडिता व डॉ. पूनम सिंह को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।’

हिन्दी के मूर्धन्य रहेंगे सक्रिय

सुश्री शर्मा ने यह भी कहा कि संस्थान का मूल ध्येय हिन्दी भाषा का राष्ट्रव्यापी प्रचार है और इसी के साथ हिन्दी की प्रत्येक भारतवासी के दिलों में प्रतिष्ठा भी है। इसीलिए संस्थान कार्यरत भी है। लोकार्पण समारोह में मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा, चंद्रमणि ‘मणिका’, गिरीश चावला, इत्यादि हिंदी योद्धाओं की सक्रियता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *