
किरावली। शुक्रवार को ब्रेन ट्री स्कूल जाजऊ और ब्रेन ट्री स्कूल मुरली विहार, आगरा के विद्यार्थियों ने संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (पूर्व बीपीएसटी) के माध्यम से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।
संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक प्रशांत मलिक ने भ्रमण की संस्तुति की और उसका समन्वय किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संसद भवन की पुरानी इमारत, संविधान सदन और नए संसद भवन का दौरा किया तथा शिल्प दीर्घा का अवलोकन किया।
सत्र में बच्चों को संविधान के निर्माण की प्रक्रिया और संसद की कार्यप्रणाली समझाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने लोकसभा और राज्यसभा चैम्बर का दौरा किया और दर्शक दीर्घा में बैठकर संसद के सत्रों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने संसद के केंद्रीय कक्ष का भ्रमण किया, जहां संविधान का निर्माण हुआ, और वहां के सहायक सुरक्षा अधिकारी जुगल किशोर शाह ने उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रत्येक स्थान का भ्रमण किया और उपस्थित अधिकारियों से प्रश्न पूछे। शिक्षकगण अनुज कुमार, शिखा राना सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
इस शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति देने के लिए निदेशिका उर्वशी कुमारी और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दिसवार ने संसदीय प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक प्रशांत मलिक को धन्यवाद दिया।