केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट के भाषण में महिलाओं के साथ- साथ आमजनता से जुड़ी लोकलुभावन योजनाओं पर फोकस रहा। इनकम टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जहां कोविड जैसी महामारी के बाद भी पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। अब अगले 5 साल में इसी योजना के तहत 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 फीसदी मकान महिलाओं को मकान दिए जाने की बात भी कही है। ग्रामीण इलाके में प्रमिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण बढ़ाया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष एक फ्री बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है जो कम टीकाकरण कवरेज वाले 201 ज़िलों में शुरू हुआ था। यह यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किये गए 7 रोगों (तपेदिक (Tuberculosis), पोलियोमाइलाइटिस (Poliomyelitis), हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B), डिप्थीरिया (Diphtheria), पर्टुसिस (Pertussis), टेटनस (Tetanus) और खसरा (Measles)) के खिलाफ 7 टीकों का प्रतिनिधित्व करता है। धानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए गए 70 फीसदी मकान संयुक्त मालिकाना हक दिए गए हैं।
वहीं सर्वाइकल कैंसर, जो की आजकल महिलाओं में आम रोग होता जा रहा है, उस पर रोक- थाम लगाने की कोशिश पर भी बात की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। सरकार सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगने वाली एचपीवी वैक्सीन को उपलब्ध कराएगी।