नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई की नई टीम ने बुधवार को शपथ ली। 29 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस सरकार में किसी को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिली, जबकि येदियुरप्पा की पिछली सरकार में 3 डिप्टी सीएम बनाए गए थे।
येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत राजभवन नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
किस समुदाय को मिली कितनी जगह?
नई कैबिनेट में 7 मंत्री ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 7 वोकॉलिगा, 8 लिंगायत समुदाय से हैं, जबकि एक महिला मंत्री बनाई गई है। बोम्मई का कहना है कि हमने जो भी फैसला लिया है सोच समझ ही लिया गया है। और हम पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले की येदियुरप्पा से की बात
येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र का नाम लिस्ट में शामिल न करने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि मैंने इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री से बात की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने भी विजयेंद्र से बात की, लेकिन आखिर में उनका नाम लिस्ट में न रखने का निर्णय लिया गया।