राजस्थान पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए थमा प्रचार

जयपुर. पंचायतीराज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में पंच और सरपंच के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा. शाम 5 बजने के साथ ही चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया है. प्रत्याशियों ने डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू कर दी है.

कल सुबह भवानी निकेतन और दिल्ली रोड स्थित जामिया यूनिवर्सिटी से पोलिंग पार्टियां फाइनल रिहर्सल के बाद 550 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी. चौथे चरण में जयपुर जिले की चाकसू, शाहपुरा, सांभरलेक और तुंगा पंचायत समिति की 107 ग्राम पंचायतो में चुनाव होगा.

107 ग्राम पंचायतों में 750 प्रत्याशी सरपंच की कुर्सी पर बैठने के लिए लाइन में हैं लेकिन विजेता का फैसला चुनावी अखाड़े में 10 अक्टूबर को 3 लाख 94 हजार 277 मतदाता करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि चाकसू की 24 ग्राम पंचायतों में 134 सरपंच पद के लिए प्रत्याशी और 241 वार्डपंच के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह शाहपुरा की 37 ग्राम पंचायतों में 282 सरपंच प्रत्याशी और वार्डपंच के लिए 575 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

सांभरलेक पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 138 प्रत्याशी और वार्डपंच के लिए 401 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, तुंगा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 196 प्रत्याशी और वार्डपंच के लिए 265 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन से चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए 101 मतदान दल और तुंगा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए 115 मतदान दल चुनावी सामग्री से लैस होकर रवाना होंगे.

इसी तरह दिल्ली रोड स्थित जामिया यूनिवर्सिटी से सांभरलेक पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 134 मतदान दल और शाहपुरा पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों के लिए 200 मतदान दल रवाना होंगे. पोलिंग पार्टियों को बूथ अलॉट करते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश देंगे. पोलिंग पार्टियों को सरपंच पद के लिए ईवीएम और वार्ड पंच पद के लिए मतपत्र, मतदाता सूची देने के बाद इन्हें मतपेटी के साथ बूथ के लिए रवाना किया जाएगा.