वैक्सीनेशन की रफ्तार के साथ ही बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार !

अंशुल त्यागी

कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए लोग परेशान हैं ।

पूरे उत्तरप्रदेश में वैक्सीन के लिए मारामारी ।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज़ हो गई है तो वहीं वैक्सीनेशन सैंटरों पर उमड़ रही भीड़ भी चिंता का विषय बनी हुई है, ऐसे में अपने आपको कोरोना से बचाने के लिए पहुंच रहे लोग वैक्सीनेशन सैंटर पर जब पहुंचते हैं तो भीड़ के साथ लाइन में खड़े रहकर अपने नंबर या अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लेकिन इस दौरान भीड़ को देखकर कई सवाल ज़हन में कौंधने लगते हैं कि आखिर सूबे में वैक्सीनेशन की तेज़ रफ्तार के साथ ही भीड़ में लोगों के खड़े होने की मजबूरी और भीषण गर्मी से लड़ते लोगों की उभरती तस्वीर सूबे में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना की रफ्तार को भी बढ़ावा देते दिख रही है।

वैक्सीनेशन सैंटर पर नहीं होती कोई अनाउंसमेंट

गाज़ियाबाद, खोड़ा, देवरिया जैसे कई क्षेत्रों से भीड़ और उसमें आगे पीछे लगने की जल्दी में झगड़े की भी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो गवाह हैं कि वाकई अस्पताल, डिस्पेंसरी इत्यादि सभी में बदइंतजामी का दौर चल रहा है और बिना किसी अनाउंसमैंट, किसी सुरक्षा गार्ड के हो रहा वैक्सीनेशन ही बदइंतजामी की वजह बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *