
अखंडनगर/सुल्तानपुर।
जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। मामला पौधनरामपुर गांव का है, जहां रायपुर गांव निवासी सचिन कुमार का बेटा श्रेयांस शौच के लिए खेत में गया था। तभी खेत की सीमा पर लगे झटका तार की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, श्रेयांस अपनी मां के निधन के बाद पिछले कुछ महीनों से अपने ननिहाल पौधनरामपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम करीब 6 बजे वह शौच के लिए खेत की ओर गया था, तभी वहां लगे बिजली के तार से संपर्क में आने से करंट लग गया। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर ले गए, जहां डॉक्टर सुधार कुमार बरनवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सुरेश वर्मा ने अपने खेत की चारदीवारी के लिए झटका देने वाली मशीन के बजाय सीधे 440 वोल्ट के खम्भे से तार जोड़ दिया था, जिससे हादसा हुआ। इस लापरवाही के चलते नन्हा श्रेयांस असमय काल के गाल में समा गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तहरीर भी दी है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।