नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को चिरोड़ी गांव स्थित विजय सिंह पथिक इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कालेज प्रबंधक कमेटी के सदस्य ने छात्रों से घर और आस पास साफ सफाई रखने एवं वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की।
कॉलेज परिसर के साथ साथ घर और आस पास साफ सफाई रखने का लिया संकल्प
चिरोड़ी गांव स्थित विजय सिंह पथिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के सदस्य मुनिष बैंसला ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह वर्ष पूर्व स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। शनिवार को इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कालेज प्रबंधक कमेटी के सदस्य, शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर की सफाई की। स्कूल के छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर के साथ साथ घर और आस पास साफ सफाई रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता रखने से ही लोग बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते है। इस अवसर पर कालेज के मैनेजर अतर सिंह, प्रधानाचार्या मोनिका नागर, शिक्षिकाएं वैशाली, सीमा, आकृति, बबीता, चंचल, सुमित्रा, रवि, मुकेश, लोकेश, महिपाल, सेवकराम बंसल, सुरेश समेत स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।