मान्या सिंह व प्रियंका से जल्दक मुलाकात करेंगें मुख्य, मंत्री, सपना होगा पूरा
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश का मान बढ़ाने वाली बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएँगे। प्राप्त जानकारी के अँसुआर फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप चुनी गई मान्या सिंह और मेरठ की रहने वाली एथलीट प्रियंका गोस्वा मी से सीएम जल्दा ही मुलाकात करेंगें। यूपी की इन दोनों बेटियों ने अपने अभिभावकों संग प्रदेशवासियों को भी अपने हुनर के बूते सम्माहन का ताज पहनाया है।
फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप चुनी गई मान्या् सिंह ने अपनी मेहनत लगन से माता पिता के साथ उत्तयर प्रदेश का नाम रोशन किया है। देवरिया के रहने वाले ऑटोरिक्शाा ड्राइवर ओम प्रकाश सिंह अपनी बेटी के लिए बेहद खुश हैं। उन्हों ने कहा कि मेरी और मान्याो की तमन्ना् थी कि हम लोग हमारे आदर्श मुख्य,मंत्री योगी आदित्युनाथ से मुलाकात करें। हमारा सौभाग्य है कि अब हम लोग उनसे मुलाकात करेंगें। आज प्रदेश में योगी सरकार की स्वयर्णिम योजनाओं व मिलने वाली सुविधाओं के कारण ही मान्याल जैसी अन्य दूसरी बेटियों के सपनें अपने प्रदेश में साकार हो रहें हैं।
वहीं मेरठ की रहने वाली एथलीट प्रियंका गोस्वासमी को बीते दिनों रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड के लिए भी चुना गया है। खेल जगत में महिलाओं के लिए आदर्श बनने वाली प्रियंका ओलंपिक के लिए क्वाीलिफाई भी हो गई हैं। प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनने वाली प्रियंका गोस्वा मी की मेहनत व समर्पण का ही नतीजा है कि सफलता हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मान्याय के पिता कहते हैं कि मैं साल 1992 से मुम्ब ई में ऑटो चला रहा हूं। यूपी में 10 वीं की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई मुम्बंई से मान्याक को कराई। लेकिन अब प्रदेश में योगी सरकार की नीतियों से काफी सकारात्मढक बदलाव देखने को मिल रहें हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्य नाथ से मिलने की तमन्नाह हम लोगों की बरसों से थी जो मान्या के कारण अब पूरी होगी। उन्होंने कहा कि जब मान्याल मिस यूपी चूनी गई तो वो हम सबके लिए वो गौरव का पल था।