लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की तीखी र्भत्सना करते हुए कहा कि सीएम योगी ने लगातार लोकतंत्र व संसदीय मर्यादाओं का अपमान किया है।
आज उन्होंने किसान, किसान नेताओं के प्रति जिस तरह का अमर्यादित वक्तव्य दिया है, यह उनकी बौखलाहट का नतीजा है। इस भाषाशैली से उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री पद की गरिमा गिराई है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है, यह अब खुली किताब की तरह स्पष्ट है। भाजपा नेताओं ने लगातार किसानों के साथ छल किया है और आवाज उठाने पर अपमान करने वाली शब्दावलियों से नवाजा है।
आंदोलनरत किसानों के लिए दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग एक मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के प्रतिकूल है। ऐसा कहकर भाजपा सरकार अन्नदाताओं की पगड़ी उछालने की धृष्टता कर रही है। यह महापाप है ।
प्रवक्ता ने कहा कि कृषि से जुड़ी सभी वस्तुओं के दाम अधिकाधिक बढ़ाये जा रहे हैं। सिंचाई हेतु बिजली और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि उपकरण आदि सभी रिकॉर्ड स्तर पर महँगे हो गए हैं।
ऐसे में किसानों की लागत कई गुना बढ़ गयी है और भाजपा द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का दावा एक और जुमला ही साबित हुआ है।