महा टीकाउत्सव की समीक्षा करने पहुँचे सीएम योगी

‘कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को विजय बनाना है’- सीएम योगी 

नई दिल्ली। देश में टीकाकरण अभियान की शुरू हो गया है। यूपी में आज से 14 अप्रैल तक चलेगा टीका उत्सव| लखनऊ में सीएम योगी शक्ति भवन पहुंचे। टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि बढ़ते कोरोना काल में टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

आज से टीका महोत्सव की हो रही शुरुआत

देशभर में आज से चार दिन टीकाकरण उत्सव मनाया जाना है। उत्तर प्रदेश में भी 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव आज से मनेगा। इसके लिए प्रदेश के जिलों में 6000 केंद्र बनाए गए हैं। 14 अप्रैल तक टीकाकरण केंद्रों की संख्या 8000 पहुंच जाएगी। इस दौरान वैक्सीन की कमी न होने पाए, इसके लिए शनिवार की शाम तक प्रदेशभर में 20 लाख वैक्सीन विभिन्न टीकाकरण भंडारण केंद्रों पर पहुंच चुकी है। लखनऊ में टीका उत्सव शुरू हो चुका है।

अखिलेश-मायावती के साथ कल CM करेंगे बैठक

मुख्य सचिव ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अप्रैल को विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ वार्ता करेंगे। सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि 12 अप्रैल को 12 बजे जिला स्तर पर एनआईसी के मुख्य केंद्र पर सभी नगर निगम, नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों को आमंत्रित कर कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बड़े हाल में बैठाया जाए। यहां लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए राज्यपाल उनसे मुखातिब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *