CMS के पांच छात्रों को 20 लाख रुपये की सरकारी स्कॉलरशिप, विज्ञान शिक्षा के लिए चयन

छात्रों को 20 लाख रुपये की सरकारी स्कॉलरशिप

लखनऊ, 10 जुलाई:
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज कैंपस-1 के पांच मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से कुल 20 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को आगामी पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष ₹80,000 की धनराशि प्राप्त होगी, जो उनकी उच्च शिक्षा में सहायक होगी।

जिन छात्रों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, उनके नाम हैं – अनुवा पाठक, नंदिता श्री, अंशिका रानी, कुशाग्र गुप्ता और अपूर्वा अग्रवाल। यह जानकारी CMS के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ऋषि खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि यह स्कॉलरशिप देशभर के उन विद्यार्थियों को दी जाती है जो आईएससी (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा में टॉप 1% मेरिट लिस्ट में आते हैं।

CMS की संस्थापक-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सकारात्मक शैक्षिक वातावरण को दिया है।

उल्लेखनीय है कि CMS अपने छात्रों को विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल के बाद नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस उपलब्ध कराता है, जिससे उन्हें देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के अवसर मिलते हैं।