अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों को विश्व में प्रथम रैंक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के कक्षा-8 के मेधावी छात्र रूद्र मिश्रा एवं सृष्टि ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में विज्ञान विषय में 100 परसेंटाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। 

50 हजार छात्रों ने किया प्रतिभाग

सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग पचास हजार छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने विज्ञान ज्ञान का प्रदर्शन किया। 

योग्यता का जोरदार प्रदर्शन  

इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस के छात्रों ने विज्ञान विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने वैज्ञानिक तथ्यों की व्याख्या करना, ड्राइंग पर आधारित निष्कर्ष निकालना, विज्ञान पर आधारित समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करना आदि पर अपनी योग्यता का जोरदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *