167 दिन बाद सबसे कम मौतें, मृत्यु दर में आई कटौती
नई दिल्ली। देश में बीते रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 219 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। जैसा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई सबसे हालिया जानकारी से संकेत मिलता है कि हाल के 167 दिनों में बीमारी के कारण मृत्यु के ये सबसे कम मामले हैं। भारत में कोरोना महामारी की रफ्तार और कोविड मरीजों की मौत के मामले में थोड़ी राहत मिली है। देश में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आए हैं, जो हाल के बहु सप्ताह से काफी कम है। सच कहा जाए तो हाल ही में कहीं न कहीं रोजाना 40 से 45 हजार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान 43,903 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 219 अतिरिक्त कोरोना संक्रमितों के गुजरने के बाद मृत्यु की संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई है। साथ ही आपको बता दें कि हाल के 167 दिनों में बीमारी के कारण मृत्यु के ये सबसे कम मामले हैं। जिसके साथ रोगियों के स्वस्थ होने की गति का विस्तार हुआ है।
मृत्यु दर घटकर 1.33 फीसद पहुंचा
अब तक देशभर में कुल 3,21,81,995 कोविड मरीज हो चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय कोविड-19 रोगियों की संख्या अब 4,04,874 हो गई है, जो पिछले 24घंटों में कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है। देश में कुल 5,174 की कमी आई है। मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार 97.44 फीसदी है, भारत में कोविड-19 से मरने वालों की दर भी घटकर 1.33 फीसदी हो गई है. जानकारी के मुताबिक, देश में 23 मार्च को एक ही दिन में 199 लोगों ने कोविड-19 से बचाव किया, जबकि सप्ताह दर सप्ताह प्रेरणा दर अभी 2.58 प्रतिशत है। जो पिछले 73 दिनों में 3% से कम है। इसके अलावा दिन प्रतिदिन ऊर्जा की दर 2.76 प्रतिशत है, कोविड की तीसरी बाढ़ के दबाव के बीच दिल्ली में ताज के नए मामलों में कमी एक सांत्वना है।
दिल्ली में कोरोना
रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और रोग दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई, लगातार पांचवें दिन भी किसी कोरोना मरीज की पुष्टि नही हुई है।