केजीएमयू में उड़ाई गईं गाइडलाइन की धज्जियां

10 कर्मचारी संक्रमित, सैनीटाइजेशन जारी

लखनऊ।
 राजधानी लखनऊ में कोरोना एक बार फिर कहर बनकर टूटा है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण की स्थिति जस की तस बनी है। जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1188 नए मामले सामने आए है। ऐसे में लखनऊ में स्थिति किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के दस कार्मचारियों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए कुलपति कार्यालय को बंद कर दिया गया है।

10 कर्मचारी संक्रमित

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर केजीएमयू ने गाइडलाइन जारी किया है। लेकिन, ऐसी गाइडलाइन का क्या, जिसको संस्थान खुद ही अनदेखा कर रही है। ऐसे में राजधानी में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के 10 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बुधवार को कुलपति कार्यालय 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। सुबह से ही कुलपति कार्यालय में सैनिटाइजिंग का काम कराया जा रहा है। बता दें कि अभी कार्यालय के स्टॉफ के कई लोगों की रिपोर्ट नही आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *