यूपी में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 40 की मौत

लखनऊ में 24 घंटे में 1333 कोरोना के नए मरीज, 6 की मौत    

पूरे प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 6,023 नये मामले

लखनऊ।  
राजधानी में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1333 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 6 की मृत्यु हो गई। लखनऊ में मौजूदा हालातों में 8852 कोरोना संक्रमित मरीज है।

अब तक साढ़े तीन करोड़ सैंपल जांचे

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 1,86,948 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,59,42,111 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 6,023 नये मामले आये हैं, वहीं 40 की मौत हो गई है।

76 लाख से अधिक को मिली डोज

प्रदेश में 31,987 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

समूह अनुसार टीकाकरण आज से शुरू

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारी तथा अन्य समूह के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन हेतु तिथि वार समय सारणी जारी कर दी गयी है। आज से 23 अप्रैल के मध्य विशेष समूह अनुसार टीकाकरण किया जायेगा। प्रदेश भर में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में ये टीकाकरण अभियान सम्पन्न कराया जायेगा।

यह तारीख, ये विशेष

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने जानकारी दी है कि 8-9 अप्रैल पत्रकारों, मीडिया पर्सन, खुदरा और बड़े दुकानदारों को, 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी को, 12 -14 अप्रैल को स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षकों को, 15-16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वालों एवं निर्माण कर्मचारी को, 17-19 अप्रैल को अन्य सरकारीअधिकारी, कर्मचारी को, 20-21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकीलों को तथा 22-23 अप्रैल 2021 को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया इसके लिए सम्बंधित समूह की  यूनियन एवं प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *