देश मे कोरोना के कहर जारी

मौतों का आंकड़ा भयावह

नई दिल्ली। देश मे कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। कोविड केसों में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में कोरोना अपने पैर पसार चुका है, हालात इतने गंभीर है कि सब अपनी जान बचाने की आस लगाकर बैठे हुए है। देश के अस्पतालों में बेड की कमी तो कही लोग ऑक्सीजन के लिए लम्बी कतारों में लगे हुए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले मिले। यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि एक दिन कोविड से मरने वालो की यह सबसे अधिक संख्या है।

मृतकों की संख्या एक लाख के पार

पिछले एक हफ्ते से देश में नए केसों और मौतों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की जा रही है। यह लगातार छठा दिन है जब नए संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक रही। इसके चलते संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 पर पहुंच गए हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 95 हजार 116 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत

देश में एक दिन में जिन 2,806 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 832 की महाराष्ट्र में मौत हुई। दिल्ली में 350, यूपी 206, छत्तीसगढ़ 199, कर्नाटक 143, गुजरात 157, झारखंड 103 और बिहार में 56 की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *