देश में जारी कोरोना का कहर, हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मौतें

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयावह

नई दिल्ली। देश मे कोरोना का कहर रोके नही रुक रहा है। माहमारी की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रितिदिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों ने देश मे हड़कम्प मचा रखा है। हॉस्पिटलों में हालात इतने बदतर हो गए है कि न तो बेड खाली बचे हैं और न ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है। ऐसी माहमारी के बीच भी लोगों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है जिसके कारण अस्पतालों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भी अब कमी होने लगी है।

कोरोना मचा रहा आतंक

ताजा आंकड़ो के अनुसार, रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए मामलें सामने आएं हैं। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।यह एक दिन में आएं कोरोना का नए संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं एक दिन में हुई मौत का भी यह आंकड़ा सर्वोच्च है।

रोजाना बन रहे नए रिकॉर्ड

बता दें कि देश में 2.74 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए है, यह पहली बार है जब एक दिन में इतने अधिक केस सामने आएं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ दिन से कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।

संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार

बता दें कि देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख के पार हो गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,48,848 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।

इन राज्यों के हालात खराब

देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 503 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं जो कुल 1570 मौतों का 81.9 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *