कोविड सोलजर्स अवार्ड 2021: मुज़फ्फरनगर की साक्षी गुहा समेत कई हाथ कैसे बने भूखे बच्चों का सहारा

भारतीय कोविड सोलजर्स अवार्ड 2021 के लिए मनोनीत हो चुकी है साक्षी गुहा

नई दिल्ली। भारत जैसे विकासशील देश में भुखमरी जैसी कुव्यवस्था भी समांनान्तर रूप से विकसित हो रही है। जिसके बाद कई लोग भुखमरी जैसी परेशानियों को अपने अपने हिस्से में बांटकर लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाने लग जाते है। ऐसा ही कुछ सराहनीय काम किया है मुज़फ्फरनगर की साक्षी गुहा ने। जिन्होंने बंगाली लव कैफे के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की जिससे उन्होंने समाज की भुखमरी को कम करने के लिए बिना कुछ सोचे हजारों जरूरतमंदों की मदद के लिए निकल पड़ी।

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद नहीं मानी हार

मुजफ्फरनगर के मध्यम परिवार से आने वाली साक्षी ने बचपन में अपनी एक आंख खो दी। जिसके बाद भी उम्मीदें हार मारने को तैयार नहीं थी। साक्षी गुहा बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहती थी। शायद यही वजह थी कि अपनी नौकरी खो देने वाली साक्षी ने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हार नहीं मानी और समाज के लिए कुछ करने निकल पड़ी।

गरीब बच्चों को खाना खिलाने से की थी शुरूआत

खाने की महत्वता समझते हुए साक्षी गुहा ने महामारी के दौरान खाने के लिए बेताब हो रहे लोगों के लिए टिफिन सेवा की शुरूआत की और ज़रूरतमंदों को खाना पहुंचाने के लिए कई हाथों के साथ काम कर उन लोगों को चिन्हित कर खाना पहुंचाया जो खाने के लिए खर्च करने में सामर्थ्य नहीं थे। जिसके बाद कई लोगों ने इस पहल में हाथ बढ़ाकर आगे आए और पूरे गुड़गांव (गुरुग्राम) में प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों को भोजन वितरित कर पाएं।

40 हजार लोगों तक पहुंचा चुके है मदद का हाथ

बंगाली लव कैफे अभी तक करीब 30000 से 40000 लोगों तक मदद पहुंचा चुके है और इसी के साथ बताना होगा कि बंगाली लव कैफे एक पूरी तरह से महिला आधारित संगठन है जहां पर अशिक्षित गृहिणी या महिला को काम पर रख उनकी मदद की जाती है। साथ ही यह संगठन उन महिलाओं को प्रशिक्षा भी देता है। जिससे वह अपने जीवन में कमाने के साधन भी पैदा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *