क्रासिंग रिपब्लिक सोसायटी में लगी आग

गाजियाबाद. क्रासिंग रिपब्लिक सोसायटी में भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग जी-7 सोसाइटी के टॉवर में लगी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर मौजूद है. टॉवर को खाली कराया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टॉवर-2 की सातवीं मंजिल में गैलरी की वायरिंग में आग लगी थी, जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जी-7 टॉवर 2 ई 3 में फैली नेटवर्किंग की लाइन में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई. आग सातवीं मंजिल से लगी, जो चौदहवीं मंजिल तक फैल गई.

प्लास्टिक के तार होने के चलते आग से निकलने वाले धुंए से फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा और उन्होंने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

आग के कारण अफरा तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, लेकिन जब तक दमकल विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही मौके पर तैनात सुरक्षा गार्डो ने फायर सिलेंडरों से आग पर काबू पा लिया.

पुलिस ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.