प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर डालमिया चीनी मिल में सामूहिक भंडारे का आयोजन

सीतापुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डालमिया चीनी मिल परिवार ने “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एक सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। मिल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, मज़दूर, मिल के कर्मचारी, अधिकारी और स्थानीय जनसमुदाय ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना था। सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर भोजन करते नजर आए और प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं राष्ट्र सेवा की निरंतर प्रेरणा के लिए शुभकामनाएं दीं।

डालमिया चीनी मिल प्रबंधन के टी एन सिंह ने बताया कि “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत यह आयोजन केवल भोजन वितरण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव, समानता और सेवा भाव का प्रतीक है। इस अवसर पर डिस्टलरी हेड सुधीर वर्मा, मनीष जैन, नितेश कुमार, उमाकांत पाठक, पवन पाल, अभिषेक सिंह, विवेक ढाका, मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह तथा मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयंसेवा कर सभी को भोजन परोसा।

कार्यक्रम में उत्साह और आपसी सौहार्द का माहौल देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने का कार्य करते हैं।