अमर भारती : राजधानी दिल्ली के केशवपुरम इलाके की एक फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर हैं। अभी तक कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है। सुबह की इस घटना ने इस पूरे इलाके में भगधड़ मचा दी और आस पास के सभी लोगो पर असर पड़ता दिखाई दिया।
इस साल दिल्ली आग के कई हादसो का शिकार हुई है और अभी पिछले शनिवार को ही एक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो महिला समेत तीन लोगों जान चली गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 9 बजे दिलशाद गार्डन के पास झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। दमकल सेवा के अधिकारियों के अनुसार, पीतल के नल की पैकेजिंग करने वाले तीन-मंजिला कारखाने के ग्राउंड फ्लोर पर एक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग दूसरी मंजिल तक फैल गई और एक बड़ा विस्फोट हुआ।
कारखाने में हादसे के दौरान 70 के करीब लोग काम कर रहे थे। हालांकि, ज्यादातर कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाल दिया गया लेकिन तीन लोग शोएब, मंजू और संगीता बाहर नहीं आ सके। बाद में दमकल सेवा के अधिकारियों ने उनके शव बरामद किए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि मौके पर 26 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और बचाव कार्य किया गया।
गौरतलब है कि अब इन हादसो से सबक लेने का समय आ गया है। दिल्ली में आग लगने की बड़ी वजह कई जगहो पर काम की अनदेखी, लेकिन आज की घटना में सभी लोगो का साथ मिला उसके चलते सभी को आग सुरक्षित बचाया जा सका और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।