पटना. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के दिन को देशवासियों के लिए गौरव का दिन बताया।
राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्रीराम मंदिर के नींव की ईंट रखी गई।
सैकड़ों वर्षों के रामभक्तों के संघर्ष व बलिदान का सुखद प्रतिफल देश को मिलने जा रहा है। सनातन संस्कृति व करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय (5 अगस्त 2019) के एक साल पूरे हुए हैं।
BJP शिकायत लेकर पहुंची राजभवन
आज ही के दिन अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ऐतिहासिक निर्णय को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सबलता से सदन में लाया गया तथा अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त हुआ।
राजस्थान में बिजली कंपनियों की मनमर्जी उपभोक्ताओं पर भारी! लाखों लोग परेशान
उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए आज का दिवस देशवासियों के लिए गौरव का दिन है।