भारी वर्षा के कारण टूटा देहरादून-ऋषिकेश के बीच का पुल, हुआ लोगों भारी नुकसान

नई दिल्ली। मौसम विभाग लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है।उत्तराखंड में 5 जिलों मेंभारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है । इन जिलों में बागेश्वर और पिथौरागढ़,नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर  शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ीजिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को बताते हुए येलो अलर्ट जारी कियागया है।

 देहरादून में तबाही का मंजर

 पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण देहरादून में तबाही के मंजरनजर आ रहे हैं। भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज भीटूट गया जिसके बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समागया। यह घटना खेरी गांव की है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़कों में कटाव हो गया और पूरे रास्तेपानी-पानी हो गया। यहां गाड़ियों के भी बहने की सूचना मिली है।जिसकेरेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों की बैठक

राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवारदेर रात बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में घुस गया , जिस करण बिजली के खंभे औरपेड़ कई जगहों पर  गिर गए और दो पहिया वाहनपानी में बह गए । हालांकि, इस घटना में किसी व्यक्ति की जान को कोई नुकसाननहीं हुआ। 

जोशी गांव में फटा बादल

 पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट के जोशी गांव में बादल फटने सेभारी तबाही मच गई है। सूत्रों के अनुसार, बादल के फटने से आए मलबे में एक महिला केदबने की खबर है। स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा महिला को खोजनेके लिए रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है।  

भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों में फैली दहशत

 वहीं मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें भी काम मे जुट गई हैं।इस भूस्खलन की वजह से गांव के 10 परिवारों को खतरा पैदा हो गया था।  जिन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षित जगहों मेंशिफ्ट कर दिया गया है। भूस्खलन की वजह से गांव के उपजाऊ खेतों का नुकसान हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *