नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने एक नवीनतम प्रयास के अंतर्गत दिनांक 25.10.2021 को दूसरी हाई-ब्रिड मालगाड़ी ‘संचय माला एक्सप्रेस’ का परिचालन किया । इसके साथ ही दिल्ली मंडल ने पहली बार इस्पात उत्पाद का लदान किया । अब तक, उत्तर रेलवे इस्पात के आवक लदान को ही हैण्डल कर रहा था । इससे पहले इस्पात उत्पाद का लदान सड़क मार्ग द्वारा ही किया जा रहा था । उत्तर रेलवे द्वारा पहली बार इसका परिवहन किया गया है।
दो हजार से अधिक की दूरी करेगी तय
इस रैक में 10 बीओएसटी वैगन टाटा स्टील साईडिंग, तिरूनिनरावुर और 33 बीसीएन वैगन (खाद्यान्न लदान वाले) सेवुर (मद्रास मंडल, दक्षिण रेलवे) को भेजे गए। यह संचय माला हाई-ब्रिड रेलगाड़ी कुल 2440 किलोमीटर की दूरी तय करेगी । इससे कुल 81,50,380/- रुपये की राजस्व आय अर्जित हुई है।