जल्द ही दिल्ली को मिल सकता है एक नया शिक्षा बोर्ड

अमर भारती : देश की राजधानी दिल्ली को जल्दी ही नया शिक्षा बोर्ड मिलेगा जो कि दिल्ली के छात्रों को कई तरह से मददगार साबित होगा। लेकिन यह बोर्ड सीबीएसई का स्थान नहीं लेगा, बल्कि यह अगली पीढ़ी का बोर्ड होगा जो जेईई और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों में छात्रों की मदद करेगा।

दरअसल दिल्ली सरकार बोर्ड को ऐसे रूप में देखती है जो वर्तमान हालात का निदान होगा। वर्तमान में छात्र स्कूलों की मदद से बोर्ड परीक्षाओं की तैयार करते हैं ,लेकिन उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग सेन्टरों में मेहनत करनी पढ़ती है।

हालांकि विडंबना यह है कि दिल्ली में कोई शिक्षा बोर्ड नहीं है। लेकिन अगर दिल्ली को अपना एक अलग शिक्षा बोर्ड देने की बात होती है तो इससे दिल्ली के छात्रों को काफी लाभ मिल सकेगा।

गौरतलब है कि साल 2015 में सरकार ने इसके बारे में सोचना शुरू किया और उस पर काम करना भी शुरू कर दिया। लेकिन शुरुआत में इमारतों की हालत और कक्षाओं में शिक्षण के माहौल को महसूस किया तो जिसके बाद सरकार ने नया बोर्ड बनाने के बजाए पहले ढांचागत सुधार करने की जरूरत है।