दिल्ली का मौसम एक बार फिर हुआ सुहावना, देर रात तक होती रही बारिश

Delhi monsoon rain weather updates by IMD yellow alert issued : दिल्‍ली में  दो दिन के लिए यलो अलर्ट, जानिए फिर कब होगी तेज बारिश - Navbharat Times

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर अपना रूख बदल लिया है, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के आसार नज़र आए, हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम में काफी बदलाव चल रहा है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली सहित कई इलाको में शनिवार को सुबह से ही काफी बारिश हो रही थी जोकि अगले दिन देर रात तक झमाझम होती रही।

उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत

काफी समय से दिल्ली के लोगों का गर्मी से बूरा हाल है, पर इसके चलते मौसम में भी बदलाव आ रहा है। कभी गर्मी, कभी ठंडी हवाएं तो कभी काफी बारिश हो रही है। तो वही, दिल्ली समेत कई इलाको में आज लगभग 12 बजे के बाद बारीश के साथ साथ हवाएं भी चल रही थी जिस्से मौसम काफी सुहावना हो गया। साथ ही कई इलाको मे काफी बारीश भी हुई। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही धूप निकली हुई थी पर दिन ढलते ढलते आसमान में बादल छाए गए। चिलचिलाती गर्मी के बीच आज हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। ऐसे में काफी लोगो ने मौसम को लुफ्त भी उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *