
कासगंज। मोक्षदा एकादशी के अवसर पर सोरों में आयोजित पंच कोसीय परिक्रमा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आज स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने बोट में बैठकर संपूर्ण क्षेत्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वाहनों और लोगों के आवागमन में कोई समस्या न आए। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी संतोषजनक पाया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी कासगंज आंचल चौहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सोरों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।