कई नए नियमों के साथ दिल्ली मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी में जुटा DMRC

अमर भारती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को हुए संबोधन के बाद यह तय हो गया है कि आगामी 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू होने के साथ ही दिल्ली के लोगों को भी कई तरह की छूट मिलने जा रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि 18 मई से गैरसरकारी दफ्तरों को खोलने के लिए छूट का एलान हो जाए। ऐसे में सार्वजनिक परिवहन के तहत दिल्ली परिवहन निगम की बसों और दिल्ली मेट्रो का संचालन तय माना जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) बसों का संचालन करने तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) 18 मई के बाद ट्रेनों के संचालन की तैयारी में जुट गया है। वहीं, इसके साथ यह भी तय है कि लॉकडाउन-4 ही नहीं बल्कि भविष्य़ में भी दिल्ली मेट्रो में लोगों का सफर बदलने वाला है। आइये जानते हैं कि किन बड़े और अहम बदलाव के साथ दिल्ली मेट्रो लॉकडाउन-4 के दौरान रफ्तार भर सकती है।