नई दिल्ली। कोरोना वायरस से देश भर में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ना जाने कितने परिवारों ने अपने अपनों को खोया है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, विशेषकों ने तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है। ऐसे में आपको अपनी सेहत का खास ध्यान देना चाहिए। बरसात के मौसम में खांसी, जुखाम और बुखार होना आम बात है। लेकिन यह लक्षण कोरोना महामारी से मिलते जुलते होने के कारण लोग घबरा जाते हैं कि कहीं वो कोरोना संक्रमण का शिकार तो नहीं हो गए। ऐसे में यह समझना बेहद जरूरी है कि आप कोरोना से संक्रमित है या फिर फ्लू से? जानें कोरोना और फ्लू के बीच अंतर क्या है ?
कोरोना औऱ फ्लू के बीच का अंतर
मौसम में बदलाव से हुआ आम फ्लू आमतौर पर चार से पांच दिन तक रहता है जबकि कोरोना वायरस 14 दिनों तक रहता है। कोरोना से संक्रमित होने पर स्वाद लेने और सूंघने की क्षमता चली जाती है लेकिन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति को सूंघने में इतनी दिक्कत नहीं होती है।
अगर कोरोना संक्रमित हैं तो क्या करें ?
अगर आपको लगता है कि आप कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो खुद को आइसोलेट कर लें। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट करवायें। मास्क लगाकर रखें और समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें। अगर आपकी रिर्पोट नेगेटिव आती है तो भी 14 दिनों तक सभी कोरोना नियमों का पालन करें।