डॉक्टरों ने दिए हड़ताल के संकेत

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल (Bara Hindu Rao Hospital) से कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20 मरीजों को दिल्ली सरकार के अधीन वाले अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने इसका आदेश दिया है. माना जा रहा है कि हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर सैलरी न मिलने की वजह से रविवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. इस मामले में आज (शनिवार) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर निशाना साधा.

सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में कोरोना के 20 मरीज हैं, जिनको दिल्ली सरकार के अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश दिल्ली सरकार ने दे दिए हैं. वहां के डॉक्टरों ने नोटिस दिया है कि वह वेतन ना मिलने के चलते रविवार से हड़ताल कर सकते हैं इसलिए हमने यह आदेश दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम से अगर बाड़ा हिंदूराव अस्पताल और कस्तूरबा गांधी अस्पताल नहीं चल रहे तो वह उन्हें दिल्ली सरकार को सौंप दें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी वाले राजनीति कर रहे हैं और इसलिए हमने कहा है कि अगर वह वेतन तक नहीं दे सकते तो अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप दें. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में एडमिट सभी कोरोना मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं.’

बता दें कि बाड़ा हिंदूराव अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम का अस्पताल है. अस्पताल के डॉक्टर बीते 3 महीने के वेतन के लिए आंदोलन कर रहे हैं और हड़ताल की भी धमकी दे चुके हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने इस अस्पताल में एडमिट सभी कोरोना मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं.