आम बजट से पहले शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बढ़त

अमर भारती : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त लिए रहा। बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर 84.66 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त लिए 40,808.15 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 11,979.85 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,723.49 अंक और निफ्टी 11,962.10 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,179.12 करोड़ रुपये की शेयर बिकवाली की।

वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,816.44 करोड़ रुपये का निवेश किया। ब्रोकरों के अनुसार, शनिवार को वित्त मंत्री सीतारमण के आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। इसलिए बाजार में मामूली तेजी देखी गयी है। सभी की निगाह बजट में इस बात पर है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए क्या उपाय करेगी जबकि उसका राजकोषीय घाटे का लक्ष्य भी बढ़ रहा है। सीतारमण शनिवार को 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी।