दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले पांचवी कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके बाद अब विभिन्न कॉलेजेस के विभिन्न कोर्सेस की खाली सीटें बची थी जिनकी सूची भी आज जारी हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की इन बची सीट्स पर एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर ही होगा.
डीयू से एफिलेटेड डिफरेंट कॉलेजेस में बची सीट्स पर कैंडिडेट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये तो थी मेरिट वाली सीट्स की बात पर ऐसी उम्मीद है कि डीयू की एंट्रेंस बेस्ड सीट्स में से भी बची सीटों की सूची जल्द जारी की जाएगी. इस विषय में डिटेल्ड इंफॉर्मेशन पाने के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं, जिसका पता है – du.ac.in.
डीयू- वैकेंट सीट्स –
डीयू की वैकेंट सीट्स में रिज्वर्ड और अनरिज्वर्ड दोनों तरह की कैटेगरी से बची सीट्स शामिल हैं. हालांकि कुछ कॉलेजों में अनारक्षित श्रेणी में खाली सीट्स नहीं बची हैं. जबकि कुछ कॉलेजेस में एडमिशन बंद हो चुके हैं और कहीं भी कोई भी सीट नहीं बची है जैसे लेडी श्रीराम कॉलेज, मिरांडा हाउस, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन, गार्गी कॉलेज आदि.
सूची में दी जानकारी के अनुसार श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज फॉर बी.कॉम ऑनर्स में 51 सीट खाली हैं. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में 24 सीट्स खाली हैं. ये सीटें बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री के लिए हैं. इसी प्रकार शहीद भगत सिंह कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स में 33 सीटें खाली हैं और भारती कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 85 सीटों पर एडमिशन नहीं हुए हैं.
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में भी बीए ऑनर्स प्रोग्राम में दस सीटें खाली बची हैं जिनमें एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में डिटेल में जानकारी वेबसाइट से पाई जा सकती है.
डीयू में कैंसिल हुआ स्पॉट एडमिशन भी–
कुछ समय पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2020 के लिए स्पॉट एडमिशंस भी कैंसिल कर दिए गए थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि यूनिवर्सिटी के बहुत से विभागों के अधिकारी कोविड पॉजिटिव निकल आए थे. यही नहीं यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस 2020 के लिए स्पेशल कट-ऑफ को भी अगली घोषणा होने तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.