OnePlus ने Apple और Samsung को क्‍यों छोड़ा पीछे

हाल ही में CMR India ने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर एक सर्वे किया था, जिसमें ये पता चला है कि भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स ऐपल और सैमसंग के ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय वनप्लस के ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS को पसंद करते हैं. ये सर्वे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के 18 से 40 साल की उम्र के 1,226 स्मार्टफोन यूजर्स पर किया गया था.

एप्पल से आगे निकली वनप्लस

सर्वे में 74 प्रतिशत लोगों को iOS से ज्यादा वनप्लस के ऑपरेटिं सिस्टम OxygenOS पसंद किया है. वहीं सैमसंग के ऑपरेटिंग सिस्टम One UI को महज 68 प्रतिशत यूजर्स ने अच्छा बताया है. इस सर्वे में ये भी पता चला है कि देश के 30 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स वनप्लस को पसंद करते हैं.

इस मामले में भी वनप्लस पर भरोसा

सर्वे के मुताबिक ब्रांड लॉयल्टी में 39 प्रतिशत यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन पर भरोसा करते हैं. वहीं इस मामले में ऐपल को 35 प्रतिशत जबकि 27 प्रतिशत यूजर्स ने सैमसंग को अपनी पसंद बताया है. यूजर्स ने वनप्लस के ऑक्सीजन ओएस स्मार्टफोन को तेज चलने और स्मूदली चलने की वजह से अपनी पसंद बताया है.