अमर भारती : दिल्ली में आजकल जिस तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे है उसे जानकर काफी हैरानी होती है और इसी के चलते किसी पर भरोसा भी नहीं किया सकता है। अब ऐसा ही हुआ कुछ प्रीत विहार इलाके में जहां पर कि एक कारोबारी के साथ बड़ी ठगी का ममला सामने आया है। इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से आरोपियों ने जीएसटी अपडेट करने के बहाने पीड़ित के सभी जरुरी दस्तावेज को ईमेल के जरिये मंगाकर उनके खाते को पूरी तरह से साफ कर लिया।
बता दें कि राजीव अरोड़ा अपने परिवार के साथ बी-ब्लॉक, प्रीत विहार में रहते हैं। उनकी शकरपुर इलाके में टॉयर वर्ल्ड के नाम से दुकान है। राजीव का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। तीन जुलाई को एक फोन के जरिए आरोपी ने उनसे कहा कि वह इंडियन ओवरसीज बैंक से बोल रहा है और उनके खाते में जीएसटी अपडेट नहीं है।
इसके बाद उन्हेने जीएसटी नंबर अपडेट करने के लिए उसने राजीव से कुछ जरुरी दस्तावेज देने के लिए कहा। चार जुलाई को राजीव न दस्तावेज ईमेल कर दिए। कुछ दिनों बाद 16 जुलाई को राजीव विदेश चले गए। पीड़ित अपना मोबाइल दुकान पर कर्मचारी को दे गए।
गौरतलब है कि इसका पता तब चला जब 18 जुलाई को उनके दूसरे मोबाइल पर करीब आठ लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। पीड़ित ने अपने घर कॉल की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने उनके बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज और नकली हस्ताक्षर के जरिये सब कुछ खाली करवा लिया है। हालांकि समय रहते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को तलाशा जा रहा है।