दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज

अमर भारती : शुक्रवार दोपहर बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला जिससे कि लोगों को उमस और गर्मी बड़ी राहत मिली। हालांकि सिर्फ कुछ ही इलाकों में तेज बारिश हो सकी तो कुछ इलाकों में काफी कम बूंदाबांदी हुई। साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

इससे पहले गुरुवार के दिन भी इसी तरह बारिश हुई थी, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा था।

बृहस्पतिवार सुबह तेज धूप निकली, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर में तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश हुई। इसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली। शाम साढ़े पांच बजे तक 000.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।

वही मौसम विभाग के अनुसार दो दिन हल्की बारिश के बाद 28 अगस्त तक मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 व 26 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। मौसम सुहावना बना रहेगा।