मंत्री गायत्री प्रसाद के घर में प्रवर्तन निदेशालय का पड़ा छापा

लखनऊ- पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लेकर कोर्ट से, 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड की मांगी की है। कुछ दिनों से गायत्री प्रसाद यौन शोषण के केस में जेल में बदं थे। इलाहाबाद से आई ईडी की टीम घर में गहनता से छानबीन कर रही है।

आप को बता दें कि मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति कई दिनों से यौन शोषण के केस में जेल में बंद है। गायत्री प्रसाद के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा है। इस छापेमारी में गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर से 11 लाख रुपए के पुराने नोट, 5 लाख रुपए के सादे स्टाम्प पेपर, डेढ़ लाख रुपए कैश और सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए है।

अमेठी के आवास विकास कालोनी में स्थित गायत्री के घर पर करीब आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। और ईडी की टीम केस की छान-बीन में लगी हुई है।

गौरतलब है कि बीते 22 जनवरी को ED की विशेष अदालत ने इस मामले में जरिए प्रोडक्शन वारंट गायत्री को जेल से तलब किया था। सोमवार को इस आदेश के अनुपालन में गायत्री को जेल से विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

ED के विशेष जज दिनेश कुमार शर्मा तृतीय ने सोमवार को गायत्री को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है।