इटावा पुलिस ने बरामद कर सौंपे 40 गुमशुदा मोबाइल

एसएसपी आकाश तोमर के दिशा-निर्देश पर हुई कार्रवाई
सर्विलांस और एसओजी ने की सघन तफ़्तीश, बरामद किए मोबाइल

इटावा। गुमशुदा मोबाइलों की तलाश करने के संबंध में एसएसपी इटावा आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सर्विलांस और एसओजी टीम इटावा द्वारा सूझबूझ एवं अथक परिश्रम कर जनता के खोये हुए 40 मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल मालिक को सकुशल सुपुर्द किया गया। 

एडिशनल एसपी ने सुपुर्द किए मोबाइल

अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा सर्विलांस टीम द्वारा अथक मेहनत करते हुए इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर ढूंढे गये जनता के 40 मोबाइल फोन को तलाश कर उनके वास्तविक मालिक को वितरित किया गया। 

एसपी को मिली शिकायतें तो हरकत में आई सर्विलांस और एसओजी

लोगों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइलों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को प्रार्थना पत्र दिये गये थे। जिसके संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए एसएसपी द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था। इसी क्रम में सर्विलांस और एसओजी टीम द्वारा उक्त मोबाइल फोन के संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न माध्यमों से मोबाइलों को बरामद किया गया ।

यह हैं बरामद मोबाइल
पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइलों में सैमसंग कम्पनी के 6, रीयलमी कम्पनी के 5, रेडमी कम्पनी के 8, वीवो कम्पनी के 6, 03 मोबाइल ओप्पो कम्पनी, 06 मोबाइल एमआई कम्पनी, 02 मोबाइल शाओमी कंपनी और इनफिनिक्स, ऑनर, नोकिया और इवोमी कम्पनी का एक-एक मोबाइल बरामद किए। इस बरामदगी में  प्रभारी एसओजी और सर्विलांस, आरक्षी अविन कुमार का विशेष योगदान रहा। अपने गुमशुदा मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *